सुपर 30: साइकिल पर पापड़ बेचने की तस्वीर आने के बाद अब इस तरह दिखे ऋतिक रोशन - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, May 18, 2018

सुपर 30: साइकिल पर पापड़ बेचने की तस्वीर आने के बाद अब इस तरह दिखे ऋतिक रोशन

तस्वीर में ऋतिक के साथ उनके को स्टार वीरेंद्र सक्सेना भी नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक पटना के मशहूर मैथमेटिशियन आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं




इस फिल्म के लिए ऋतिक ने काफी मेहनत की है. अब तक फिल्म के सेट से उनकी जो भी तस्वीरें सामने आई हैं उनमें ऋतिक को पहचानना काफी मुश्किल है. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो साइकिल पर पापड़ बेचते नजर आए थे.


बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. इसके मेकर्स इसे अगले साल 25 जनवरी को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. फिल्म में ऋतिक के साथ न्यूकमर मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. बॉलीवुड में मृणाल की ये डेब्यू फिल्म होगी.




सुपर 30 के संस्थापक और हजारों-लाखों स्टूडेंट की प्रेरणा आनंद कुमार को जब 1994 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला तो मानो सपना सच हो गया, लेकिन जब हकीकत से रूबरू हुए तो पता चला कि सिर्फ एडमिशन मिलना ही काफी नहीं है, बल्कि पैसा भी बहुत महत्वपूर्ण है। आनंद कुमार के परिवार के पास फीस तो दूर, कैम्ब्रिज जाने के टिकट के भी पैसे नहीं थे, आखिरकार उन्हें सीट छोड़नी पड़ी। उस समय भले ही आनंद कैम्ब्रिज नहीं जा पाए, लेकिन आज आनंद कुमार की कोचिंग ‘सुपर 30’ से 100 प्रतिशत स्टूडेंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस में सफल होकर बड़े कॉलेजों में न केवल दाखिला ले रहे हैं बल्कि आज उनके कई स्टूडेंट विदेशों में उच्च पदों पर हैं। 
आखिर क्या रही है आनंद कुमार की प्रेरणा : छोटे शहर, कस्बों, गांव के स्टूडेंट को इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले आनंद कुमार की कैम्ब्रिज न जाने पाने की टीस ही उनकी प्रेरणा बनी और आज वे ‘प्रतिभाशाली’ गरीब बच्चों को अपनी ‘जादुई’ कोचिंग में प्रतिष्ठित और अत्यंत मुश्किल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एक्जाम की सफल तैयारी करवाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages