सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फोरम में 'चुनावी जीत के लिए विकास' पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को अगर विकास के पथ पर ले जाना है तो इसके लिए अधोसंरचना का विकास जरूरी है। गड्ढों वाले मप्र को हमने शानदार सड़कों वाले प्रदेश में बदल दिया। मैंने वॉशिंगटन की सड़क देखकर जब कहा कि इससे अच्छी तो इंदौर की सुपर कॉरिडोर की सड़क है, तो मेरी इस बात की आलोचना होने लगी। मैं आज भी कहता हूं, इंदौर के सुपर कॉरिडोर की सड़क कहीं ज्यादा अच्छी है।
मुख्यमंत्री आगे बोले- मध्यप्रदेश में हमने सिंचाई की क्षमता 40 लाख हेक्टेयर तक कर दी है, इसे अब 80 लाख हेक्टेयर तक किया जाएगा। कुछ सालों पहले तक प्रदेश में सड़क, बिजली और कृषि की हालत खराब थी, लेकिन आज हमने प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना न्यू इंडिया का है, इसमें सबसे बड़ा योगदान मध्यप्रदेश देगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हमने गेहूं के उत्पादन में पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ दिया है। हम पूरी दुनिया में अच्छी क्वालिटी की धान निर्यात कर रहे हैं। लगातार मप्र में किसानों का कल्याण कैसे हो, हमने इस पर ध्यान दिया। हमनें एडवांस खाद का भंडारण करवाया। सीएम ने कहा कि हमने किसानों के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण दिया। अभी किसान समृद्धि योजना में 265 रुपए किलो गेहूं है। जब भी किसान पर संकट आया हम किसानों के साथ खड़े रहे। हम नदियों को जोड़ रहे है ताकि किसान को सिंचाई के पानी मिल सकें।
भोपाल में हमारी स्मार्ट सिटी डेवलप हो रही है। हमने सबको जमीन का मालिक बनाने के लिए काम शुरू किया। प्रतिभाशाली गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए हम आगे आए और उनकी शुरुआत से लेकर कॉलेज तक की फीस भरने की बात कही। हम हर जगह नए स्कूल खोलने की जगह पुराने स्कूलों में ही सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
सीएम ने कहा कि हम सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से बेहतर बनाएंगे। इस बार जो रिजल्ट आएं है उनमें सरकारी स्कूलों के बच्चे मेरिट लिस्ट में ज्यादा है। हम बच्चों को शिक्षा के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। पहले की सरकार में गुरुजी को 500 रुपए सैलरी दी जाती थी, लेकिन हमनें यह सब खत्म कर उन्हें सम्मान दिया।

No comments:
Post a Comment