Today in politics : कांग्रेस की वापसी युवाओं की ताकत से ही होगी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 19, 2018

Today in politics : कांग्रेस की वापसी युवाओं की ताकत से ही होगी

मुजफ्फरपुर । बिहार युवा काग्रेस के सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष व संगठन प्रभारी बाबा तिवारी ने कहा कि देश की एक मात्र पार्टी काग्रेस ने आम युवाओं के लिए राजनीति का द्वार खोलकर उचित भागीदारी सुनिश्चित की है। साथ ही पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को युवा काग्रेस से जोड़ने की अपील की।बिहार में काग्रेस की पुनर्वापसी करवाना हम युवाओं की जिम्मेदारी है। वैशाली लोकसभा अध्यक्ष कृपाशकर शाही ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार कीयुवा विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष जारी है। अध्यक्षता कृपा शकर शाही ने, संचालन कुमार आशुतोष और धन्यवाद ज्ञापन रविरंजन कुमार ने किया।


रिक्शा रैली निकालकर किया विरोध
देश में उत्पन्न संवैधानिक संकट एवं पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ काली पट्टी बांधकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रिक्शा रैली निकाली। रैली तिलक मैदान से निकलकर जवाहरलाल रोड होते हुए टावर चौक पर सभा में बदल गई। सभा में वक्ताओं ने कहा आज देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है जो देश के लिए खतरनाक है। इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है, जिसमें आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सरकार की नीति अस्पष्ट होने के कारण हर वर्ग, समूह आर्थिक और सामाजिक तौर पर असुरक्षित महसूस कर रहा है। देश के विभिन्न प्रदेशों में प्रशासनिक चूक व सामाजिक विद्वेष की घटनाएं विगत वर्षो में अप्रत्याशित तौर पर बढ़ी हैं। संविधान की धज्जियां उड़ाने वाली सरकार को 2019 में जनता माकूल जवाब देगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages