Trump threats kim jong un : डॉनल्ड ट्रंप की किम जोंग को धमकी, बात मानो, नहीं तो बर्बाद कर देंगे - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 19, 2018

Trump threats kim jong un : डॉनल्ड ट्रंप की किम जोंग को धमकी, बात मानो, नहीं तो बर्बाद कर देंगे

वॉशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने किम जोंग-उन को उनकी बात मानने का ऑफर देते हुए धमकी दी है। शुक्रवार को ट्रंप ने किम जोंग को दोबारा आगाह किया है। ट्रंप ने कहा कि अगर किम परमाणु हथियार कार्यक्रम छोड़ देते हैं, तो सत्ता में बने रहेंगे। लेकिन अगर वह वॉशिंगटन के साथ समझौते से इनकार करते हैं तो उन्हें ‘तबाह’ कर दिया जाएगा।



बता दें कि हाल में किम जोंग ने धमकी दी थी कि वह 12 जून को ट्रंप के साथ सिंगापुर में होने वाली संभावित बैठक में शामिल नहीं होंगे। इसपर ट्रंप ने पलटवार किया था। वाइट हाउस में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘अगर वह अपने परमाणु हथियारों को त्यागते हैं तो मैं किम को ‘सुरक्षा’ प्रदान करने के लिए ‘बहुत कुछ करने’ के लिए तैयार हूं।’ट्रंप ने आगे कहा, ‘उन्हें सुरक्षा दी जाएगी, जो बहुत मजबूत होगी.... सबसे अच्छी बात यह होगी कि वह समझौता कर लें।’

ट्रंप ने यह भी कहा कि वार्ता से हटने के संबंध में उत्तर कोरिया की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उन्होंने कहा, ‘हमारे लोग वार्ता की व्यवस्था के लिए सचमुच काम कर रहे हैं, इसलिए यह उससे अलग है, जिसके बारे में आप पढ़ते हैं, लेकिन कई बार जो आप पढ़ते हैं, वह फर्जी समाचार नहीं होता है, वह सच होता है।’ 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages