भारत ने 143 तो इंग्‍लैंड ने बनाए 116 रन, फिर भी इंग्लिश टीम को मिली जीत - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, July 20, 2025

भारत ने 143 तो इंग्‍लैंड ने बनाए 116 रन, फिर भी इंग्लिश टीम को मिली जीत

 भारत ने 143 तो इंग्‍लैंड ने बनाए 116 रन, फिर भी इंग्लिश टीम को मिली जीत


इंग्‍लैंड ने दूसरे वनडे में DLS मैथड से भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। लॉर्ड्स में खेला गया यह मुकाबला बारिश के देरी से शुरू हुआ। दूसरी पारी में भी बारिश हुई। भारतीय महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए थे। बाद में इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।


भारतीय महिला टीम को मिली हार। इमेज- बीसीसीआई

 एमी जोन्स के 46 और टैमी ब्यूमोंट के 34 रन की बदौलत इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में DLS मैथड से भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। लॉर्ड्स में खेला गया यह मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित हुआ।


ऐसे में 2 बार ओवर्स में कटौती करनी पड़ी। भारतीय महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए थे। बाद में इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।


देरी से शुरू हुआ मुकाबला

दरअसल, लंदन में बारिश के चलते मुकाबला देरी से शुरू हुआ। ऐसे में ओवर्स में कटौती की गई और 29-29 ओवर का मैच कराने का फैसला लिया गया। भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए। इंग्‍लैंड को जीत के लिए 144 रनों की दरकार थी। इंग्लिश टीम ने 18.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 102 रन बना लिए थे कि फिर से बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा।


दूसरी पारी में हुई बारिश

बारिश रुकने के बाद इंग्‍लैंड टीम को 24 ओवर्स में 115 रन का टारगेट दिया गया। 5.2 ओवर में इंग्‍लैंड को 13 रन बनाने थे। इंग्‍लैंड टीम ने 21 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया। एमी जोन्स ने 57 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। टैमी ब्यूमोंट ने 35 गेंदों पर 34 और कप्‍तान नैट साइवर-ब्रंट ने 25 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। सोफिया डंकले 9 रन बनाकर नाबाद रहीं।


भारतीय टीम की शुरुआत खराब

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में एम अर्लोट ने प्रतिका रावल को बोल्‍ड किया। स्मृति मंधाना और हरलीन देयोल ने पारी को संभाला। दोनों ने 40 रन भी जोड़े। सोफी एक्लेस्टोन ने हरलीन को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। हरलीन ने 24 गेंदों पर 16 रन बनाए। इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई।


कप्‍तान हरमनप्रीत कौन ने 7, जेमिमा रोड्रिग्स ने 3, ऋचा घोष ने 2, स्‍मृति मंधाना ने 42, अरुंधति रेड्डी ने 14 और स्‍नेहा राणा ने 6 रन बनाए। सोफी एक्लेस्टोन के खाते में 3 विकेट आए। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। एम अर्लोट और लिंसे स्मिथ को भी 2-2 सफलताएं मिलीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages