अब 24 अगस्त तक पाक एअरस्पेस में नहीं जा सकेंगे भारतीय विमान, पड़ोसी मुल्क ने बढ़ाया बैन - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, July 19, 2025

अब 24 अगस्त तक पाक एअरस्पेस में नहीं जा सकेंगे भारतीय विमान, पड़ोसी मुल्क ने बढ़ाया बैन

 अब 24 अगस्त तक पाक एअरस्पेस में नहीं जा सकेंगे भारतीय विमान, पड़ोसी मुल्क ने बढ़ाया बैन


Pakistan Extends Airspace Ban ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एअरस्पेस बंद कर दिया था जिसे अब 24 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। पाकिस्तान एअरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार भारतीय नागरिक और सैन्य विमान 24 अगस्त 2025 तक पाकिस्तान के एअरस्पेस में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। यह फैसला पहलगाम हमले के बाद लिया गया था। भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों पर बैन लगाया था।


पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए एअरस्पेस बैन बढ़ाया। फाइल फोटो


 ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एअरस्पेस बंद कर दिया था। हाल ही में पाकिस्तान ने इस बैन को 24 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।

पाकिस्तान एअरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) ने इसकी जानकारी दी है। NOTAM (notice to airmen) के अनुसार, भारतीय एअरलाइंस के किसी भी नागरिक या सैन्य विमान को पाकिस्तान एअरस्पेस में एंट्री में नहीं मिलेगी। यह आदेश बीती शाम 3:50 बजे से लागू किया गया है।


कब तक लागू रहेगा आदेश?

PAA ने नोटिस में जानकारी देते हुए कहा कि यह बैन भारतीय समयानुसार 24 अगस्त 2025 की सुबह 5:19 बजे तक लागू रहेगा। बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए अपने एअरस्पेस बंद कर दिए थे।


पहले भारत ने किा था बैन

भारत सरकार ने 30 अप्रैल को पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने एअरस्पेस बंद करने की घोषणा की थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने एअरस्पेस बंद कर दिए थे। भारत ने 24 जुलाई तक के लिए पाक एअरलाइंस के विमानों पर यह बैन लगाया था, जो अभी तक जारी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages