Anupamaa के मेकर्स ने बदल दिया वनराज का चेहरा? इस एक्टर ने Sudhanshu Pandey की जगह लेने पर किया रिएक्ट
अनुपमा शो को टक्कर देने के लिए अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी 25 साल बाद टीवी पर वापस लौट रहा है। ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक बड़ा दांव खेला है। वह वनराज को शो में वापस लेकर आ रहे हैं लेकिन उसका चेहरा बदल कर। उन्हें कौन रिप्लेस करेगा चलिए जानते हैं डिटेल्स

टीवी की दुनिया पर राज करने वाले शो अनुपमा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। वनराज से लेकर अनुज कपाड़िया सहित कई बड़े स्टार्स इस शो को छोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रुपाली गांगुली को टक्कर देने के लिए क्योंकि सास भी कभी बहू के साथ एक बार फिर स्मृति ईरानी तुलसी बनकर लौट रही हैं।
5 साल से टीवी पर राज करने वाले इस शो से दर्शकों की कनेक्टिविटी न टूटे, इसके लिए रिपोर्ट्स की मानें तो राजन शाही ने एक बड़ा दांव खेला है। खबर थी कि इस शो में एक बार फिर से वनराज लौटकर आएगा, लेकिन सुधांशु पांडे की जगह अब कोई और एक्टर लेगा। सुधांशु पांडे को वनराज के कैरेक्टर में रिप्लेस करने पर हाल ही में अभिनेता ने भी सफाई दी। अनुपमा में वनराज के रोल के लिए किस एक्टर का नाम सामने आया था, चलिए जानते हैं:
'वनराज' को रिप्लेस करेगा ये एक्टर?
ये तो हम सब जानते हैं कि वनराज का किरदार अदा करने वाले सुधांशु पांडे काफी समय पहले ही इस शो को छोड़ चुके हैं। उनके अनुपमा छोड़ने की वजह रुपाली गांगुली को बताया गया था। बीते दिनों खबर आई थी कि 'वनराज' की एक बार शो में फिर से री-एंट्री हो रही है, लेकिन उन्हें इस भूमिका में रोनित रॉय रिप्लेस करने वाले हैं।
(3).jpg)
Photo Credit- Instagram
अब हाल ही में टेली चक्कर से खास बातचीत करते हुए रोनित रॉय ने वनराज का किरदार निभाने को लेकर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, "मैं अनुपमा नहीं कर रहा हूं, ये न्यूज पूरी तरह से गलत है, मैं वनराज का किरदार नहीं निभाऊंगा"।
अनुपमा के मेकर्स ने रोनित रॉय की कास्टिंग पर कही ये बात
रोनित रॉय की वनराज के किरदार को लेकर दी गई सफाई से पहले अनुपमा की टीम ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, "वनराज शो में लौटे ऐसा अभी तक स्टोरी के प्लॉट में कुछ डिवेलपमेंट नहीं हुआ है। ये महज एक अफवाह है, रोनित रॉय वनराज का किरदार नहीं निभा रहे हैं, जैसा कि वह खुद भी बता चुके हैं।
.jpg)
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से टीवी का ये टॉप शो लगातार किसी न किसी कारणों की वजह से विवादों में घिरा हुआ है। बीते महीने ही शो के सेट पर एक बड़ी आग भी लग गई थी। हालांकि, उसमें किसी एक्टर को चोट नहीं आई।
No comments:
Post a Comment