बिग बॉस के चाहने वालों को शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है। इस बार यह शो पिछले सभी सीजन से ज्यादा समय तक चलने वाला है। निर्माताओं ने शो के लिए सितारों को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। इस बीच अपडेट आया है कि मेकर्स ने सलमान खान के शो के लिए एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर को न्योता भेजा है।

बिग बॉस लवर्स को शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है। इस बार यह विवादित रियलिटी शो पिछले सभी सीजन से ज्यादा समय तक चलने वाला है। बताया जा रहा है कि शो 5 महीने से ज्यादा समय तक टीवी पर चलेगा। मेकर्स ने पॉपुलर शो के लिए सितारों को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। फिलहाल तक कई मशहूर स्टार्स को शो का न्योता मिल चुका है। अब अपडेट आया है कि मेकर्स ने सलमान खान के शो के लिए एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर को अप्रोच किया है।
टीवी के सबसे ज्यादा पॉपुलर और पुराने शो बिग बॉस के अपकमिंग सीजन 19 को लेकर चर्चा जोरो पर हैं। हर कोई इसमें नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर चर्चा कर रहा है। बिग बॉस ताजा खबर के इंस्टाग्राम पेज पर एक नया पोस्ट शेयर किया गया है और इसमें बताया गया है कि मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को सलमान के शो का ऑफर मिला है।
मुनव्वर फारुकी के शो में आ रही हैं नजर
इन्फ्लुएंसर आरोही खुराना को सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी उनके साथ मेकर्स बातचीत कर रहे हैं। मेकर्स आरोही को उनके मजाकिया अंदाज और पॉपुलैरिटी के कारण शो में चाहते हैं।

पोस्ट में इस बात की जानकारी भी दी गई है कि आरोही प्लेग्राउंड शो में काफी अच्छी नजर आई थीं और इन दिनों वह मुनव्वर फारुकी के चर्चित शो सोसाइटी में नजर आ रही हैं। इस अपडेट के सामने आने के बाद बिग बॉस लवर्स ने भी इसके ऊपर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।
यूजर्स ने जताई खुशी
एक और यूजर ने कहा कि शो कब शुरू होगा? एक और ने लिखा कि वो टीआरपी क्वीन है, बुलाओ उसे। इस तरह लोगों ने आरोही के अप्रोच करने पर खुशी जाहिर की है। इसके अलावा लोगों को शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। शो के प्रीमियर का हर किसी को इंतजार है। वहीं, अगर शो के प्रीमियर की बात करें तो सुनने में आया है कि शो अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू होगा।
.jpg)
आधिकारिक अनाउंसमेंट का है अभी इंतजार
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अगर वह शो में आएंगी, तो मजा ही आ जाएगा। दूसरे ने प्रतिक्रिया दी कि आरोही कमाल की कंटेस्टेंट साबित होंगी। एक अन्य का कहना है कि मेकर्स ने बिल्कुल सही कंटेस्टेंट को अप्रोच किया है।
No comments:
Post a Comment