Kiara Advani के मां बनते ही Sidharth Malhotra ने शेयर की पहली झलक, खास अंदाज में किया बेटी का स्वागत - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, July 16, 2025

Kiara Advani के मां बनते ही Sidharth Malhotra ने शेयर की पहली झलक, खास अंदाज में किया बेटी का स्वागत

 Kiara Advani के मां बनते ही Sidharth Malhotra ने शेयर की पहली झलक, खास अंदाज में किया बेटी का स्वागत


कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बीते दिन 15 जुलाई को बेबी गर्ल का स्वागत किया। बेटी के जन्म के बाद अब हाल ही में शेरशाह एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने स्पेशल मोमेंट के बारे में बताया है। उनके इस पोस्ट पर सितारे भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।


सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी के जन्म के बाद किया पहला पोस्ट/ फोटो- Instagram

 बॉलीवुड का एक और हॉटेस्ट कपल अब पैरेंटिंग क्लब में शामिल हो गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीते दिन 15 जुलाई 2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया। उनकी बेटी का जन्म मुंबई के मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित एचएन रिलायंस अस्पताल में हुआ।

बेटी के जन्म के कुछ घंटों के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो रहा है। पहली झलक शेयर करते ही उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में किस कदर बदलाव आए हैं और इसी के साथ उनके पोस्ट पर सितारों की बधाइयों का तांता लग गया है।


बेटी के आने से बदली सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुनिया

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के जन्म की खुशी शेयर की है। उन्होंने कुछ घंटे बाद ही एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हमारा दिन भावनाओं से भर गया है, क्योंकि अब हमारी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है। हमें बेटी हुई है। आप सभी के कियारा और सिद्धार्थ"। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने नमस्कार, हार्ट और नजर का इमोजी शेयर किया।





Photo Credit- Instagram

उनके इस पोस्ट को शेयर करते ही बॉलीवुड और टीवी जगत के लोगों ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया। कॉमेडियन भारती सिंह ने लिखा, "बधाइयां"। आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने लिखा, 'बहुत खुश हूं, बधाइयां"। यश राज की कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा, "मैंने कहा था न बेटी ही होगी"।

हमारा कुक्कड़ कमाल दा सिड पापा बन गया

इन सितारों के अलावा सुनील ग्रोवर ने लिखा, "बेस्ट...बधाई हो मम्मी-पापा को"। नेहा धूपिया ने लिखा, "बेस्ट हुड में आप सभी का स्वागत है... पैरेंटहुड की एंड सिड"। सोफी चौधरी ने लिखा, "आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। आपको और आपकी लिटिल प्रिंसेस को ढेर सारा प्यार"। इसके अलावा हुमा कुरैशी, संजय कपूर, मुकेश छाबड़ा, मोनालिसा ने भी कपल को बधाई दी।





Photo Credit- Instagram

फैंस भी अपने फेवरेट कपल सिद्धार्थ-कियारा पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं रह पाए। एक ने लिखा, "मुबारक हो, मम्मा और गर्ल सेम बर्थडे मंथ शेयर करते हैं। आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा खुश हूं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "बेबी मल्होत्रा इस दुनिया में आपका स्वागत है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "यकीन नहीं होता कि हमारा कुक्कड़ कमाल दा सिड अब पापा बन चुका है"। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी बीते साल 7 फरवरी 2023 में हुई थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages