Rishabh Pant चौथा टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं? फिटनेस को लेकर कोच ने दिया बड़ा अपडेट - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, July 18, 2025

Rishabh Pant चौथा टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं? फिटनेस को लेकर कोच ने दिया बड़ा अपडेट

Rishabh Pant चौथा टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं? फिटनेस को लेकर कोच ने दिया बड़ा अपडेट

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत चोट से उबरने में जुटे हुए हैं। टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोश्‍चाटे ने पंत की उपलब्‍धता पर बड़ी अपडेट दी है। रेयान ने कहा कि मैनचेस्‍टर में होने वाले चौथे टेस्‍ट में ऋषभ पंत बल्‍लेबाजी तो कर सकते हैं लेकिन उनका विकेटकीपिंग कर पाना मुश्किल है। भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है।

ऋषभ पंत का चौथे टेस्‍ट में विकेटकीपिंग कर पाना मुश्किल


 भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोश्‍चाटे ने विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। रेयान ने संकेत दिए कि पंत मैनचेस्‍टर में होने वाले चौथे टेस्‍ट में बल्‍लेबाजी तो कर सकते हैं, लेकिन उनका विकेटकीपिंग कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है।

बता दें कि ऋषभ पंत इस समय उंगली की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं। लॉर्ड्स में संपन्‍न तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन बुमराह की गेंद पकड़ने की फिराक में पंत चोटिल हो गए थे। ध्रुव जुरैल ने तीसरे टेस्‍ट में विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी निभाई थी। हालांकि, पंत ने बल्‍लेबाजी जरूर की और दोनों पारियों में क्रमश: 74 व 9 रन बनाए।


दर्द में खेले पंत

भारत को सीरीज में बराबरी करनी है, जिसके कारण चौथा टेस्‍ट अहम हो गया है। रेयान टेन डोश्‍चाटे ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि पंत ने बल्‍लेबाजी जरूर की, लेकिन टीम प्रबंधन उनकी उंगली की चोट को लेकर सतर्क है।


टेस्‍ट से पहले मैनचेस्‍टर में वो बल्‍लेबाजी करेंगे। मुझे नहीं लगता कि आप चाहे जो भी हो जाए, ऋषभ को टेस्‍ट से बाहर रखना चाहोगे। तीसरे टेस्‍ट में उन्‍होंने बहुत दर्द के साथ बल्‍लेबाजी की और अब उनकी उंगली में राहत आ रही है।
लॉर्ड्स की स्थिति नहीं दोहराना चाहता भारत

रेयान टेन डोश्‍चाटे ने जोर दिया कि पंत के ठीक होने में आखिरी बाधा विकेटकीपिंग करना है। भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्‍ट जैसी स्थिति नहीं अपनाना चाहती, जहां बीच पारी में विकेटकीपर बदलना पड़े।

विकेटकीपिंग सुधार प्रक्रिया का आखिरी हिस्‍सा है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि पंत कीपिंग करे। हम दोबारा ऐसा नहीं चाहते कि पारी के बीच में विकेटकीपर को रिप्‍लेस करें। आज पंत ने आराम किया। वो ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा है। उम्‍मीद है कि मैनचेस्‍टर टेस्‍ट तक वो फिट हो जाए। अगर वो फिट हुआ तो अगला टेस्‍ट जरूर खेलेगा।

बता दें कि भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। भारत को उम्‍मीद होगी कि पंत समय से फिट हो जाएं ताकि टीम सीरीज में बराबरी करने के लिए अपना पूरा जोर लगा सके। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्‍टर में चौथा टेस्‍ट खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages