एक बार Saiyaara देख नहीं भरा Alia Bhatt का मन, फिर देखेंगी फिल्म, कहा- 'मुझे याद नहीं लास्ट टाइम कब...'
मोहित सूरी निर्देशित फिल्म सैयारा (Saiyaara) रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। दर्शक क्रिटिक्स और यहां तक कि बॉलीवुड सेलेब्स भी सैयारा मूवी की तारीफ कर रहे हैं। हाल ही मे आलिया भट्ट ने भी फिल्म देखी और ईमानदारी से इसका रिव्यू दिया है। जानिए यहां।

सैयारा से मोहित सूरी एक बार फिर अपने हाफ गर्लफ्रेंड, एक विलेन और आशिकी 2 के सक्सेस एरा में लौट आए हैं। ऐसा नहीं है कि मोहित ने पिछले कुछ समय में कोई रोमांटिक मूवी बनाई नहीं है। उन्होंने मलंग बनाया और एक विलेन रिटर्न्स भी 2022 में ही रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्में न बज बना पाईं और ना ही दर्शकों के दिलों में उतर पाईं।
मगर सैयारा की रिलीज के बाद एक बार फिर मोहित सूरी छा गए हैं। फिल्म में अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की परफॉर्मेंस ने तो आग लगा दी है। डेब्यू के बावजूद उनकी परफॉर्मेंस इतनी तगड़ी है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी उनकी फैन हो गई हैं।
आलिया भट्ट ने देखी सैयारा
हाल ही में, आलिया भट्ट ने सैयारा मूवी देखी और वह देखते ही अहान व अनीत की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं। पहले उन्होंने पर्सनली दोनों की तारीफ की और अब एक पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की स्टार कास्ट और डायरेक्टर मोहित सूरी की एक तस्वीर शेयर की है।
अहान-अनीत की तारीफ में बोलीं आलिया
इस तस्वीर के साथ आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, "यह कहना सही होगा। दो खूबसूरत मैजिकल स्
स्टार्स का जन्म हो गया है। अनीत पड्डा, अहान पांडे... मुझे याद नहीं है कि मैंने आखिरी बार कब दो एक्टर्स को इतनी हैरानगी के साथ देखा हो। मैं तुम्हारी आंखों में स्टार्स देख रही हूं। व्यक्तिगत तरीके से तुम दोनों चमक गए, इतनी ईमानदारी। मैं तुम्हें बार-बार देख सकती हूं (सच कहूं तो मैं देखूंगी भी)। मैंने तुम्हें पर्सनली बता भी दिया था, लेकिन साफ है कि एक बार काफी नहीं था। इसलिए मैं यहां भी दोबारा बता रही हूं।"
मोहित सूरी की फिल्म को किया महसूस
आलिया ने आगे लिखा, "इस खूबसूरत शिप के कैप्टन मोहित सूरी के लिए... क्या फिल्म है, क्या फीलिंग, क्या म्यूजिक है। आपने मुझे वो चीजें महसूस कराईं जो सिर्फ फिल्में ही महसूस करा सकती हैं। सैयारा दिल, आत्मा और एक ऐसी चीज से भरी है जो आपके साथ हमेशा रहती है, सबसे अच्छे तरीके में। पूरी टीम से लेकर YRF तक इसके लिए आपको बधाई हो। यह सिर्फ कोई फिल्म नहीं है, यह एक मोमेंट है। मुझे खुशी है कि मुझे यह महसूस करने का मौका मिला।"
No comments:
Post a Comment