राजस्थान में ऐसे उड़ाया ‘गरीबों का मजाक’, जानकर चौंक जाएंगे आप - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, June 22, 2017

राजस्थान में ऐसे उड़ाया ‘गरीबों का मजाक’, जानकर चौंक जाएंगे आप

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार एक बार फिर विवादों में है।  दरअसल, सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन पाने वालों पर गरीबी का ठप्पा लगा दिया है। राज्य में तकरीबन डेढ़ लाख लोगों के घर के बाहर लिखा है, ‘मैं गरीब हूं और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत राशन पाता हूं।’

इसके साथ ही घर के मालिक का नाम भी लिखा गया है। इस अधिनियम के तहत राशन पाने वाले राज्य सरकार के इस असंवेदनशील रवैये से खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। एनफएसए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में शुरू हुआ था। इसके तहत गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अनाज रियायती दरों पर मुहैया कराया जाता है।

गांववालों ने यह भी कहा कि उनसे यह वादा किया गया था कि अगर वे अपने घरों के बाहर ऐसा लिखते हैं तो उन्हें इसके एवज में 750 रुपए दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages