
मुंबई, एजेंसी। टीम इंडिया ने आखिरकार एक बार फिर जीत का स्वाद चख लिया है। विराट सेना ने मेजबान वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 105 रन से मात देकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम इंडिया ने इस जीत का जश्न भी बेहद अनोखे अंदाज में मनाया। कैरेबियाई टीम से बाहर चल रहे ड्वैन ब्रावो ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अपने घर डिनर पर बुलाया। ब्रावो के घर कप्तान विराट कोहली, एम एस धोनी, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार पहुंचे। ब्रावो ने एक और तस्वीर साझा करते हुए कहा, बीती रात भारतीय क्रिकेट टीम भाईयों विराट कोहली, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने मेरे घर शानदार रात गुजारी।
Chennai सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान धोनी और अपनी मां के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, कल भाई एमएस धोनी अपनी बेटी के साथ मेरे घर आए मुझे बहुत खुशी हुई। अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भुवनेश्वर कुमार के साथ फोटो शेयर करते हुए ब्रावो में लिखा, आईपीएल इतिहास में दो बार परपल कैप हासिल करने वाले गेंदबाज।
No comments:
Post a Comment