BSNL का धमाका, पेश किया नया Talk Time आॅफर - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, June 21, 2017

BSNL का धमाका, पेश किया नया Talk Time आॅफर


नई दिल्ली, एजेंसी। भारत संचार निगम लिमिटेड ने ईद के मौके को खास बनाने के लिए एक नया आॅफर पेश किया है। कंपनी ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए 786 रुपए और 599 रुपए का कॉम्बो वाउचर पेश किया है। 786 रुपए वाले वाउचर में ग्राहकों को 90 दिनों के लिए वॉयस कॉल के साथ 3जीबी डाटा मिलेगा।







599 रुपए वाले वाउचर की बात करें तो इसमें 786 रुपए का टाकटाइम मिलेगा। इसमें से 507 रुपए का बैलेंस मेन अकाउंट में आएगा और 279 रुपए का बैंलेस डेडीकेटेड अकाउंट में आएगा, जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी। इसी के साथ इसमें 10 आॅन नेट लोकल रटर भी मिलेंगे जिसकी वैलिडिटी भी 30 दिन की ही होगी। ये आॅफर केवल 30 जून तक ही उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएनएल अपने 60, 110, 210 और 290 रुपए के टॉपअप वाउचर्स पर भी एक्सट्रा टॉकटाइम दे रहा है।






इससे पहले बीएसएनएल ने चौका 444 प्लान लॉन्च किया था। इस प्रोमोशनल आॅफर के तहत कस्टमर्स को 1 रुपए से भी कम में 1जीबी डाटा मिल रहा है। इस प्लान को अलग अलग करें तो इस प्लान में कस्टमर्स को 444 रुपए में 360जीबी डाटा मिल रहा है।


इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। हालांकि हर दिन वो 4ॠइ डेटा यूज कर पाएंगे। इसे पुराने प्लान के एक्स्टेंशन के तौर पर भी देखा जा सकता है। क्योंकि इससे पहले 333 रुपये में हर दिन 3ॠइ डेटा दिया जाता था। कंपनी के मुताबिक 333 रुपये वाले प्लान का रिस्पॉन्स बेहतर रहा है इसलिए चौका-444 प्लान लॉन्च किया गया है।

#BSNL #EID #NEW #Offer

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages