Minister नरोत्तम मिश्रा का चुनाव शून्य घोषित - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, June 24, 2017

Minister नरोत्तम मिश्रा का चुनाव शून्य घोषित

नई दिल्ली, ब्यूरो। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के लिए संकटमोचक कहे जाने वाले मंत्री नरोत्तम मिश्रा को विधायक पद से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उन पर पैसे देकर चुनाव जीतने के आरोप थे। मामले पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला दिया है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साल 2008 के विधानसभा चुनाव में पैसे देकर खबर छपवाई थी। इसके लिए दी गई रकम को अपने चुनावी खर्च में नहीं दर्शाया था। यह मामला काफी वक्त से लंबित था जिस पर शनिवार को चुनाव आयोग ने फैसला सुना दिया। पेड न्यूज के किसी मामले में चुनाव आयोग द्वारा की गई यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। फिलहाल उनके पास जल संसाधन, जनसंपर्क और संसदीय कार्य मंत्रालय का जिम्मा है। इस मामले को लेकर मिश्रा 2015 में हाई कोर्ट भी गए थे, लेकिन कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी। हाई कोर्ट ने मिश्रा की याचिका खारिज कर के एक तरह से गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी थी।


खबर के मुताबिक, चुनाव आयोग ने मिश्रा के चुनाव को शून्य घोषित कर दिया है। नरोत्तम मिश्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफी करीबी माने जाते हैं।चुनाव आयोग के फैसले के बाद मिश्रा अगले तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। मिश्रा दतिया से विधायक चुनकर आते हैं और प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती है।


पूर्व विधायक की याचिका पर फैसला 
 बता दें कि इस मामले को दतिया के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती 2009 में चुनाव आयोग तक ले गए थे। उन्होंने मिश्रा पर साल 2008 के विधानसभा चुनाव में अखबारों में पेड न्यूज छपवाने का आरोप लगाया था। पेड न्यूज का हिसाब चुनाव खर्च में नहीं देने पर भारती ने मिश्रा को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages