मध्यप्रदेश: अब आवेदन के दिन ही मिलेगा ‘लर्निंग लायसेंस’ - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, August 1, 2017

मध्यप्रदेश: अब आवेदन के दिन ही मिलेगा ‘लर्निंग लायसेंस’

भोपाल, ब्यूरो। गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने युवा वर्ग के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए लर्निंग लायसेंस को एक ही दिवस में जारी करने के निर्देश दिए हैं। अब प्रशिक्षु वाहन चालक परिवहन कार्यालय में जिस दिन वाहन चालन के लिए लायसेंस का आवेदन देंगे, उसी दिनांक को उन्हेंं लर्निंग लायसेंस प्रदाय कर दिया जाएगा। अभी परिवहन कार्यालय द्वारा लर्निंग लायसेंस 7 दिवस में जारी किया जाता है। एक दिवस में लर्निंग लायसेंस जारी करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है।
परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि एक अगस्त, 2017 से सभी परिवहन कार्यालय यह सुनिश्चित करेंगे कि आवेदक द्वारा आवदेन दिये जाने की दिनांक को ही लर्निंग लायसेंस देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। इस संबंध में श्री सिंह ने प्रमुख सचिव, परिवहन एवं परिवहन आयुक्त को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages