हमीरपुर, एजेंसी। अब उत्तरप्रदेश के एक मंत्री ने हास्यास्पद बयान दिया है। दरअसल, उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री मनोहर लाल कोरी पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और मंत्री जी ने आॅक्जीजन की जगह कार्बनडाई आक्साइड को जीवन के लिए उपयोगी बता दिया। गलत तथ्यों पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे यूपी के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल कोरी की जुबान उस समय फिसल गई, जब वह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मंच से कहा कि पेड़ों से हमें कार्बन डाई आक्साइड मिलती है, जो मनुष्य के लिए बहुत ही उपयोगी है। मंत्री ने यह बात कई बार दोहराई। बदनपुर गांव में वन महोत्सव का आयोजन था।
बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मनोहर लाल कोरी ने कहा कि शासन ने जिले में 14.34 लाख पौधरोपण किए जाने का लक्ष्य रखा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक से सात जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जा रहा है।
परेश रावल का उड़ा मजाक
इधर, भाजपा सांसद परेश रावल को लेकर सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है। यूजर्स सांसद को फर्जी पोस्ट डालने को लेकर जमकर लताड़ लगा रहे हैं। कुछ उनके ज्ञान का मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, सांसद ने एक पोस्ट में पूर्व राष्टÑपति एपीजे अब्दुल कलाम को लेकर गलत तथ्यों के साथ एक पोस्ट शेयर की थी।
No comments:
Post a Comment