भोपाल। आईएफएस प्रशांत कुमार ने बार फिर बाजी मार ली है। उन्हें आईएफएस एसोसिएशन का Nationa Chairman बनाया गया है। यह कार्यकाल एक साल का होगा। प्रशांत कुमार लंबे समय तक वन विभाग में सचिव रहे हैं और वर्तमान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय नई दिल्ली में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ हैं। एक सांध्य दैनिक की खबर के मुताबि प्रशांत कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में आईएफएस अफसरों की कमी है। इसके लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा कि सीधी भर्ती से आईएफएस अफसरों का सिलेक्शन हो और चयनित अफसरों को राज्यों में भेजा जाए, जिससे वहां अफसरों की कमी न रहे।

No comments:
Post a Comment