भोपाल में स्वाईन फ्लू से एक और मौत, अब तक 10से ज्यादा सन्दिग्ध - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, August 11, 2017

भोपाल में स्वाईन फ्लू से एक और मौत, अब तक 10से ज्यादा सन्दिग्ध

भोपाल। राजधानी में इलाज करा रही रायसेन की एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। उसका इलाज भोपाल के एक अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार को महिला ने अंतिम सांस ली। राजधानी में स्वाइन फ्लू से ये पहली मौत का मामला सामने आया है। जबकि अभी तक 10 से अधिक संदिग्ध मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 

गुरुवार को भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल में रायसेन निवासी 28 साल की महिला की स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से मौत हो गई। भोपाल में स्वाइन फ्लू से मौत का ये पहला मामला है। अभी तक सिर्फ स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज ही सामने आए हैं। एमपी के शहडोल में एक पखवाड़े पहले स्वाइन फ्लू से मौत का मामला सामने आया था। फिलहाल सरकार ने भी बचाव के लिए अर्लट जारी किया है। अकेले राजधानी के एम्स अस्पताल में रोजाना 10 संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए पहंच रहे हैं। 

पिछले एक महीने में स्वाइन फ्लू का वायरस दोगुनी तेजी से फैला है। हालात ये हैं कि अस्पतालों में डेंगू से ज्यादा स्वाइन फ्लू के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक संदिग्ध मरीजों की जांच कराने पर 50 पर्सेंट मामले में वायरस पॉजिटिव आ रहा है। स्वाइन फ्लू के वायरस के समय से पहले एक्टिव होने से डॉक्टर भी चिंतित हैं। भोपाल में महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य आयुक्त पल्लवी जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के सीएमएचओ, सिविल सर्जन और अन्य अधिकारियों को अलर्ट रहने और सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages