1 करोड़ के मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता से मांगी माफी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, August 21, 2017

1 करोड़ के मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता से मांगी माफी


नई दिल्ली। सोमवार को कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना से मानहानि केस से जुड़े एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माफी मांगी है। पटियाला हाउस कोर्ट में  कांग्रेस नेता ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर एक करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति की मांग की थी। केजरीवाल ने लिखित में माफी मांगते हुए कहा है कि एक सहयोगी के बहकावे में आकर उन्होंने भड़ाना पर आरोप लगाए थे।

इसके बाद केजरीवाल ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में भड़ाना से लिखित में माफी मांगते हुए कहा कि अपने एक सहयोगी के बहकावे में आकर उन्होंने भड़ाना पर वे आरोप लगाए थे। बाद में उनकी जांच में उन आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। इसलिए केजरीवाल ने इस मामले में माफी मांगने की बात कही। दिल्ली सीएम ने अपने माफीनामे में कहा है कि उनका उद्देश्य भड़ाना पर आरोप लगाकर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

बता दें कि अवतार सिंह भड़ाना का आरोप है कि केजरीवाल ने उनके संबंध में 31 जनवरी 2014 को आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि भड़ाना देश के सबसे भ्रष्ट व्यक्तियों में से एक हैं। इसके बाद भड़ाना की तरफ से कहा गया था कि वह समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक हैं। केजरीवाल के इस बयान से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है। भड़ाना ने इस मामले में केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजकर अपना बयान वापस लेने और उनसे बिना शर्त माफी मांगने की मांग की थी। केजरीवाल ने अपना बयान वापस लेने और भड़ाना से माफी मांगने से इनकार कर दिया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages