भूख-प्यास से मरी गायों पर बवाल, आरोपी #BJP नेता गिरफ्तार - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, August 19, 2017

भूख-प्यास से मरी गायों पर बवाल, आरोपी #BJP नेता गिरफ्तार

रायपुर, ब्यूरो। धमधा के राजपुर इलाके के लोगों का दावा है कि गोशाला में 200 से ज्यादा गाय मारी गर्इं, जबकि प्रशासन ने तमाम दावों को खारिज करते हुए मात्र 30 गाय के मारे जाने की पुष्टि की है। प्रशासन ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया है कि गायों की मौत भूख से हुई। बवाल मचने के बाद बीजेपी नेता हरीश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर गायों को नयी गोशालाओं में भेजा जा रहा है, ताकि उनकी अच्छी देखभाल हो और उनकी जान बचाई जा सके। ये नजारा दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के राजपुर गांव का है। इस गांव के आखरी मुहाने पर स्थित है यह शगुन गोशाला। वैसे तो इस गोशाला में लगभग दो ढाई सौ गायों को रखने की व्यवस्था है, लेकिन गौशाला संचालकों ने इसकी क्षमता से तीन गुनी से ज्यादा गायों को यहां रख दिया।

बताया जा रहा है कि इस गोशाला में 650 से ज्यादा गायों को रखा गया था। इतना ही नहीं, गायों को कभी कभार ही दाना पानी मिलता था। यह गौशाला चारों ओर से दीवारों से घिरी हुई है। लिहाजा गायों के लिए ये गोशाला किसी जेल से कम नहीं है। भूखी प्यासी गायें इस गोशाला से बाहर नहीं निकल पार्इं। वरना उन्हें भूख प्यास के मारे अपनी जान नहीं गवानी पड़ती और तो और गोशाला का गेट बंद होने के बाद दो-चार दिनों से यहां के किसी भी कर्मचारी ने भीतर जाकर देखने की जहमत भी नहीं उठाई।

ना तो किसी ने गेट खोला और ना ही किसी ने गायों की ओर देखा। नतीजतन एक के बाद एक कई गाय मरती चली गई। दो-चार दिनों से बंद गोशाला की ओर जब स्थानीय ग्रामीणों की नजर पड़ी, तो उन्होंने गायों के मारे जाने की सुचना स्थानीय प्रशासन को दी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages