बिग बी ने बर्थडे पर कहा 'शुक्रिया' - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, August 2, 2017

बिग बी ने बर्थडे पर कहा 'शुक्रिया'

मुम्बई। महानायक अमिताभ बच्चन ने दुआओं के लिए फैंस को शुक्रिया कहा है। आप सोच रहे होंगे अचानक से थैंक्स कहने का क्या राज है। तो हम आपको बता दें कि वैसे तो अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था लेकिन वो मानते हैं कि 2 अगस्त को 1982 को उनका जन्म दोबारा हुआ था। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, अगस्त 2, 1982,.. सांसे बंद होने को थीं, परंतु आप सब की प्रार्थना ने मुझे जीवित रखा। एक ऋण जिसे मैं कभी भी उतार नहीं सकूंगा।

दरअसल फिल्म कुली के सेट पर लड़ाई का सीन शूट करते वक्त अमिताभ बच्चन की पसलियों में काफी जोरदार चोट आई थी। इसके बाद उन्हें तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उनकी दो सर्जरी की गयीं। हफ्ते भर अमिताभ बच्चन की हालत काफी गंभीर रही। इस वाकया को आज 35 साल बीत गए हैं। इसलिए अमिताभ बच्चन इस दिन को अपना दूसरा जन्मदिन मानते हैं। 



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages