क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया और आॅस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच वेतन विवाद सुलझा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 3, 2017

क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया और आॅस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच वेतन विवाद सुलझा

सिडनी। क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया और खिलाड़ियों के बीच चल रहे भुगतान विवाद सुलझ गया है। क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स साउदरलैंड ने कहा कि हम एक अच्छे समझौते पर पहुंचे हैं, यह आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट और खेल के लिए अच्छा होगा। उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता कर यह कहा। इस समझौते के बाद आॅस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे के अलावा घरेलू जमीन पर होने वाली एशेज सीरीज का रास्ता साफ हो गया है। सभी सीरीज तय समय पर ही होगी। समझौते के मुताबिक अगले पांच वर्षों तक बोर्ड से उन्हें 30 फीसदी तक रेवेन्यू मिलेगा, जो लगभग 500 मिलियन डॉलर होंगे। आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन अगले 24 घंटों में इस रेवेन्यू प्रस्ताव पर खिलाड़ियों का वोट कराएगा और इसे लेकर सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद जताई है।

जेम्स साउदरलैंड ने कहा कि भुगतान विवाद के चलते बोर्ड और खिलाड़ियों के रिश्तों में दूरियां आई थी लेकिन आॅस्ट्रेलियाई समर की पहली गेंद फेंके जाने के बाद सब पीछे रह जाएगा। उन्होंने बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच सही संवाद भी जरूरी बताया ताकि रिश्तों में कड़वाहट नहीं रहे। बांग्लादेश दौरे से पहले अगले सप्ताह एक ट्रेनिंग कैम्प होगा, इसमें कंगारू खिलाड़ी खुद को फिर से क्रिकेटिंग रंग में ढालेंगे।

गौरतलब है कि बोर्ड को प्राप्त होने रेवेन्यू मॉडल में खिलाड़ियों का हिस्सा नहीं होने का प्रस्ताव क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने पास किया था। इसके बाद खिलाड़ियों के एसोसिएशन ने इसे नकारते हुए बोर्ड के खिलाफ चले गए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages