जो मेरे समय में ईमानदार अधिकारी थे, उन्हें सरकार ने भ्रष्ट बना दिया: अजीत जोगी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, August 11, 2017

जो मेरे समय में ईमानदार अधिकारी थे, उन्हें सरकार ने भ्रष्ट बना दिया: अजीत जोगी

रायपुर, ब्यूरो। छत्तीसगढ़ सरकार में दागी अफसरों पर कार्रवाई हो रही है। बीते कुछ माह में 2 आईएएस और 3 आईपीएस अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है। इसके साथ ही दो आईएएस अधिकारी भी बर्खास्तगी के कगार पर हैं। इसे लेकर अजीत जोगी ने राज्य सरकार गंभीर आरोप लगाए हैं। अजीत जोगी ने कहा कि उनके शासनकाल में जो अधिकारी ईमानदार थे उन्हें भी वर्तमान सरकार ने भ्रष्ट बना दिया है। आज सरकार की ओर से किए जा रहे भ्रष्टाचार की प्रेरणा लेकर आईएएस और आईपीएस जैसे अधिकारी भी करप्शन में लगे हुए हैं। मौजूदा वक्त में छत्तसीगढ़ सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार डूबी हुई है। सरकार के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, ऐसे में अधिकारी तो भ्रष्ट रहेंगे ही। अधिकारियों को सरकार ने भ्रष्टाचार करने के लिए खुली छूट दे दी है। कुछ अधिकारियों के खिलाफ ही कार्रवाई हुई है। प्रदेश सरकार में दर्जनों अधिकारी दागदार हैं। फिर भी उन्हीं अधिकारियों को ही प्रमोशन देकर सरकार उन्हें लाभ के पदों पर बैठाती रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages