रक्षाबंधन से व्यसन मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा : मंत्री चिटनीस - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 3, 2017

रक्षाबंधन से व्यसन मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा : मंत्री चिटनीस


भोपाल, ब्यूरो। महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा है कि समाज में बढ़ रही नशे की आदत से लोगों को मुक्त कराने के लिए रक्षाबंधन से व्यसन मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें ‘सशक्त परिवार-सशक्त देश’ की अवधारणा के तहत रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों से शराब, ध्रूमपान तथा अन्य व्यसनों को त्यागने के लिए प्रेमपूर्वक वचन प्राप्त करेंगी। यह अभियान ‘बहन की विनती अपने प्यारे भाई से’ के संकल्प के रुप में चलाया जाएगा।
मंत्रालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री चिटनीस ने बताया कि जन जागरण अभियान के अंतर्गत बहनों को संकल्प पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें बहनों द्वारा भाइयों से रक्षाबंधन की पूजा की थाली में कभी नशा नहीं करने का संकल्प रखने की हकपूर्वक मांग है। संकल्प पत्र में बहनों की ओर से भाइयों के लम्बे, स्वस्थ, खुशहाल, सफल और सार्थक जीवन की प्रार्थना की गई है। श्रीमती चिटनीस ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए दबाव की तुलना में प्रभाव अधिक कारगर है। परिवार का स्नेह, सत्कार और भाइयों द्वारा बहनों को दिया नशा छोड़ने का संकल्प व्यसन मुक्ति की दिशा में सकरात्मक वातावरण निर्मित करेगा।

श्रीमती चिटनीस ने बताया कि लोगों की विचार प्रक्रिया में सकारात्मक बदलाव लाना इस जन-जागरण अभियान का मुख्य उद्देश्य है। अभियान जन्माष्टमी तक चलाया जाएगा। संकल्प पत्र आंगनवाड़ी, स्कूल-कॉलेज, पंचायतों और नगरीय निकायों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। संकल्प पत्र का प्रारुप मंदिरों, राखी की दुकानों और अन्य जन-सुलभ स्थानों पर भी प्रदर्शित किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages