#Eid, क्रिसमस और बैसाखी की छुट्टियां घोषित नहीं, यह भगवाकरण नहीं तो और क्या: अरुण यादव - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, August 27, 2017

#Eid, क्रिसमस और बैसाखी की छुट्टियां घोषित नहीं, यह भगवाकरण नहीं तो और क्या: अरुण यादव

भोपाल, ब्यूरो। मध्यप्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय इन सुर्खियों में छाया हुआ है। पहले ही विश्वविद्यालय परिसर में गौशाला खोलने की योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस प्रस्ताव को लेकर यूनिवर्सिटी के वर्तमान छात्र, पूर्व छात्र, शिक्षाविद समेत राजनेताओं द्वारा तीखा विरोध जताया जा रहा है। वहीं, अब एक ओर नया विवाद शुरू हो गया है।


माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कैलेंडर में ईद,क्रिसमस और बैसाखी की छुट्टी नही
यह भगवाकरण नही तो और क्या है ?#DeshBachao https://t.co/t9vfL8zTrI

— Arun Yadav (@MPArunYadav) August 27, 2017




दरअसल, एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि इस बार माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कैलेंडर में ईद, क्रिसमस और बैसाखी की छुट्टी घोषित नहीं की गई। इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भी ट्वीट कर विरोध जताया है। उन्होंने लिख है कि ईद, क्रिसमस,बैसाखी की छुट्टियां घोषित नहीं की गई। यह भगवा करण नहीं तो और क्या है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages