बॉक्सिंग History का महामुकाबला, दांव पर लगे थे ₹3832 करोड़ - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, August 26, 2017

बॉक्सिंग History का महामुकाबला, दांव पर लगे थे ₹3832 करोड़



लास वेगास। बॉक्सिंग के इतिहास में शनिवार का दिन सबसे खास था। अमेरिका के लास वेगास में ‘सदी’ के महान बॉक्सरों में महा मुकाबला है। यह जंग दो धुरंधर फ्लॉयड मेवेदर और मिक्स मॉर्शल आर्ट सुपरस्टार कोनॉर मेकग्रेगर के बीच हुई। इसे बॉक्सिंग इतिहास की सबसे बड़ी जंग करार भी दिया था, क्यूंकि 40 वर्षीय बॉक्सर मेवेदर बॉक्सिंग की दुनिया में नामचीन नाम हैं। रिंगक्राफ्ट के मास्टर माने जाने वाले मेवेदर का रिकॉर्ड शानदार रहा है। 2015 में रिंगक्राफ्ट से संन्यास ले चुके मेवेदर के नाम 49-0 का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं, यूएफसी में 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन मेगग्रेगर प्रफेशनल बॉक्सिंग में आने के बाद अभी तक बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। इससे पहले अपने अभी तक प्रोफेशनल करियर में मेवेदर जैसे प्रतिद्वंद्वी से उनका सामना नहीं हुआ है। ऐसे में मेकग्रेगर अपने प्रतिद्वंद्वी पर हल्के दिख रहे हैं। एमएमए में आने से पहले मेकग्रेगर 4 साल पहले तक डल्बिन में बेरोजगारी भत्ते पर जीवनयापन करते थे। अब उनके पास 638 लाख रुपए कमाने का मौका है।

200 से ज्यादा देशों में लाइव
लास वेगास के टी-मोबाइल अरीना में खेला जाएगा। 12 राउंड के इस मुकाबले का लाइव प्रसारण 200 से ज्यादा देशों में होगा। इस फाइट के प्रमोटर्स की मानें, तो इस फाइट में मेदवेदर पर 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 3832 करोड़ रुपए दांव पर लगे हैं।

एक अरब लोग देखेंगे प्रसारण
एमएमए अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप के मुख्य कार्यकारी डाना वाइट के मुताबिक, ‘यह पहली बार है, जब इस प्रकार की फाइट में इतना पैसा दांव पर लगा हो। करीब 1 अरब लोगों तक इस मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा।’ मेवेदर को बॉक्सिंग अरीना का चैंपियन माना जाता है, इसलिए वह इस फाइट के फेवरिट माने जा रहे हैं।

खचाखच भरा होगा स्टेडियम
20,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस टी-मोबाइल अरीना स्टेडियम में इस मैच के लिए टिकटों की कीमत 6400 रुपए से लेकर 16 हजार तक रखी गई है। फाइट के प्रमोटर्स की मानें, तो इस फाइट को देखने के लिए 100 फीसदी दर्शक यहां मौजूद होंगे, जिससे स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages