#Indore: एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय #IDCA के अध्यक्ष बनें - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, August 27, 2017

#Indore: एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय #IDCA के अध्यक्ष बनें


इंदौर,ब्यूरो। रविवार को इंदौर क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) की चुनाव में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को सर्वसम्मति से एक बार फिर अध्यक्ष चुना गया। ये पांचवा मौका है,जब विजयवर्गीय को आईडीसीए का अध्यक्ष चुना गया है। हालांकि वो चुनावी एजीएम में पहुंचे नहीं थे।

इससे पहले भाजपा नेता विजयवर्गीय ने चुनावी एजीएम में शामिल नहीं होने को लेकर सदस्यों को एक चिठ्ठी लिखी थी। जिसमें विजयवर्गीय ने अपनी राजनीतिक व्यवस्तता का हवाला देकर आईडीसीए अध्यक्ष बनने से इंकार किया। हालांकि उनके गैर हाजिर रहने के बाद भी आईसीडीए की चुनावी एजीएम में सदस्यों ने एक बार फिर इंदौर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की कमान उनके हाथों में सौंपने का फैसला किया चिठ्ठी में विजयवर्गीय ने लिखा कि वो पिछले आठ सालों से आईडीसीए से जुड़े हैं।


ऐसे में आईडीसीए और कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ उनका रिश्ता मजबूत बन गया है। लेकिन पार्टी की तरफ से मिली जिम्मेदारी की वजह से उनका ज्यादातर वक्त शहर से बाहर ही बीतता है। ऐसे में वो संस्था की तरफ ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages