केन्द्रीय योजनाओं का हाल जानने MP आएंगे अमित शाह - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, August 11, 2017

केन्द्रीय योजनाओं का हाल जानने MP आएंगे अमित शाह

भोपाल। केंद्र सरकार की उपलब्धियों का हाल जानने भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष स्वतंत्रता दिवस के बाद मध्यप्रदेश आयेंगे। इस दौरान द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तारक योजना के तहत जिलों में तैनात किए पूर्णकालिक अब हाईकमान को सत्ता और संगठन की जमीनी हकीकत से अवगत कराएंगे। पार्टी अमित शाह MP प्रवास के दौरान 20 अगस्त को समयदानियों से चर्चा करेंगे। इस दौरान उनसे पूछा जाएगा कि मोदी सरकार द्वारा संचालित की गई योजनाओं की जमीनी हकीकत क्या है। लोगों तक योजनाएं पहुंच रही हैं या नहीं, साथ ही सिस्टम में भ्रष्टाचार कितना कम हुआ है। 

यूं  तो भाजपा अध्यक्ष अलग-अलग समय में सत्ता और संगठन के लोगों से कई मसलों पर चर्चा करेंगे। साथ ही विभिन्न समाज एवं वर्गों के प्रतिनिधियों से भी शाह रूबरू होंगे। ऐसे में पूर्णकालिकों द्वारा दिए जाने  वाला फीडबैक सत्ता और संगठन की नब्ज टटोलने के लिए अहम होगा। क्योंकि हाईकमान ने लगभग सभी राज्यों में पूर्णकालिकों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत फील्ड में उतारा है।

ये कार्यकर्ता 6 महीने एवं 1 साल तक घर छोड़कर लोगों के बीच रहकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मंडिमा मंडल कर रहे हैं। साथ ही सरकार योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत भी टटोल रहे हैं। समयदानियों की रिपोर्ट को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इनका सत्ता और संगठन से सीधा कोई जुड़ाव नहीं है। इन्हें ऐसे क्षेत्रों में भेजा गया है, जहां से उनका कभी कोई नाता नहीं रहा है। 


बीते महीने गए थे CG
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पिछले महीने तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए थे। छत्तीसगढ़ भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने समयदानियों से उनके कामकाज के बारे में पूछा। साथ ही पूछा गया कि सरकारी योजनाओं के जमीन स्तर पर किसी तरह से क्रियान्वयन हो रहा है। अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुंच रही है या नहीं। सिस्टम में भ्रष्टाचार की क्या स्थिति है। शाह मप्र प्रवास के दौरान भी समयदानियों से संवाद करेंगे। उनके तय कार्यक्रम के अनुसार 20 अगस्त को प्रात: साढ़े आठ बजे से बैठक शुरू होगी। 

 
और भिड़ गए समर्थक...
नंदकुमार और भगत से जाते ही मेनन के पास उमड़े समर्थक
पार्टी अध्यक्ष के दौर से पहले संगठन पदाधिकारियों की तैयारियों का जायजा लेने आए पूर्व संगठन महामंत्री एवं विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी अरविंद मेनन से भाजपा कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाए रखी। बैठक में जब तक प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चौहान और संगठन महामंत्री सुहास भगत मौजूद रहे, तब पार्टी पदाधिकारी मेनन से सिर्फ नमस्कार करके पीछे हठते गए। जैस ही नंदकुमार और सुहास भगत बैठक से रवाना हुए, मेनन के पास बड़ी संख्या में कायकर्ता उमड़े।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages