फर्जी कंपनियों के 1 लाख #Directors होंगे अयोग्य, 2 लाख कंपनियों पर नकेल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, September 12, 2017

फर्जी कंपनियों के 1 लाख #Directors होंगे अयोग्य, 2 लाख कंपनियों पर नकेल

नई दिल्ली। कालेधन को लेकर केंद्र सरकार ने मुहिम तेज कर दी है। इसी को लेकर सरकार ने फैसला किया है कि फर्जी कंपनियों से जुड़े करीब 1.06 लाख डायरेक्टर्स को अयोग्य करार दिया जाएगा। कंपनी मामलों के मंत्रालय ने 2.09 लाख कंपनियों द्वारा लंबे समय से कारोबारी गतिविधि नहीं करने के कारण उनके पंजीकरण को रद्द कर दिया था। इस कदम के बाद सरकार ने यह नया फैसला किया है।

बैंक खातों पर रोक लगाने का आदेश
बैंकों को इन कंपनियों के बैंक अकाउंट्स पर भी रोक लगाने का आदेश दिया गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंत्रालय ने 1.06,578 डायरेक्टर्स की पहचान की है इनको कंपनी ऐक्ट 2013 के सेक्शन 164 (2) के तहत अयोग्य ठहराया जा सकेगा।

पहली बार खंगाल रहे इतना बड़ा डाटा
सेक्शन 164 के तहत किसी कंपनी का कोई डायरेक्टर जो लगातार तीन वित्तीय वर्ष तक कंपनी का फाइनैंशल स्टेटमेंट्स या वार्षिक रिटर्न नहीं भरता है तो उसे किसी कंपनी में या फर्म में अगले 5 साल तक नियुक्त नहीं किया जा सकता है। कंपनी मंत्रालय 2.09 लाख कंपनियों की डाटा की अभी जांच कर रहा है।

कई लोगों की पहचान
विज्ञप्ति में कहा गया है इन कंपनियों द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियां भी जांच के दायरे में है। मंत्रालय ने इसके अलावा ऐसे प्रोफेशनल्स, सीए, कंपनी सचिव और कॉस्ट अकाउंट्स की भी पहचान की है, जो इन फर्जी कंपनियों से जुड़े हुए थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages