कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो में दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नॉलॉजी कंपनी एप्पल का मुख्यालय है। यहीं कंपनी का नया हेडक्वॉर्टर बनाया गया है जो कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स का आखिरी सपना माना जाता है। स्पेसशिप जैसे दिखने वाले इस भव्य कैंपस में एक स्टीव जॉब्स थीएटर है। इसी थीएटर में आयोजित एक इवेंट के दौरान कंपनी ने iPhone X (iPhone 10)को पेश किया। याद दिला दें कि आज से दस साल पहले iPhone सीरीज की शुरुआत हुई थी यानी एप्पल आज iPhone की 10वीं सालगिरह मना रहा है। कंपनी ने iPhone X को 999 डॉलर (लगभग 63,940 रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है।
टिम कुक ने लॉन्च किया एनिवर्सरी एडिशन iPhone X को पेश किया। इसमें होम बटन नहीं दिया गया है। इसके अलावा iPhone X में 5.8-इंच की OLED तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें 458 ppi है। iPhone X में यूजर्स को इस बार फेशियल रिकॉग्नाइजेशन फीचर दिया गया है, जिसे FaceID कहा जाएग।
हुड के तहत एप्पल का नया ए11 बायोनिक प्रोसेसर है, जो नए iPhone 8 और iPhone 8 प्लस में भी दिया गया है। यह छह कोर के साथ यह नया चिपसेट A10 एसओसी की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक तेज है। साथ में जीपीयू अपने पूर्ववर्ती से 30 प्रतिशत अधिक तेज है। iPhone X 64जीबी और 256जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।
कंपनी ने इस बार मल्टी टास्किंग पर ज्यादा ध्यान दिया है। इसके अलावा कंपनी ने iPhone X को बिना होम स्क्रीन और ऐज टू ऐज डिसप्ले के साथ लॉन्च किया है। फेस आईडी रिकॉग्नाइजेशन को लेकर कंपनी ने कहा कि अगर उपभोक्ता अपने हेयर स्टाइल को भी बदल ले तब भी यह उसे पहचान लेगी। कंपनी का कहना है कि फेशियल रिकॉग्निशन को काफी सिक्योर बनाया गया है, ताकि इसे कोई दूसरा ना खोल पाए। एप्पल पे के साथ भी फेस आईडी काम करेगा।
इस दौरान कंपनी ने ऐनीमोजी को लॉन्च किया जो चेहरे के एक्स्प्रेशन को देखते हुए काम करेगा। यानी आप अपने ऐक्सप्रेशन को इमोजी के जरिए किसी को भेज सकते हैं। आप सिर्फ देखकर आप iPhone X को अनलॉक कर सकते हैं। इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है।
फोटोग्राफी के लिए iPhone X में 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। एक सेंसर टेलीफोटो कैमरा है, जबकि दूसरा वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ इसमें पोट्रेट में कई बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही इसमें ऑग्मेंटेड रियलिटी फीचर्स दिए गए हैं जिससे रियल टाइम ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग की जा सकेगी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें।
iPhone X से बेहतर फोटोग्राफी और 4K वीडियोग्राफी की जा सकती है। अगर बात करें बैटरी बैकअप की तो iPhone 7 के मुकाबले यह 2 घंटे ज्यादा बैटरी बैकअप देगा। यह फोन भी iPhone 8 और iPhone 8 Plus की तरह ही वायरलैस चार्जिंग से लैस होगा। iPhone X माइक्रोस्कोपिक लेवल पर वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट होगा। पर्लसेंट इफेक्ट के साथ सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। इसमें अलग-अलग परफॉर्मेंस के लिए डेडिकेटेड कोर दिया गया है, जिससे इसकी स्पीड में असर न पड़े।
कंपनी ने इवेंट के दौरान कहा कि iPhone X के लिए प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि 3 नंबर को यह उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।
Post Top Ad
Wednesday, September 13, 2017
iPhone XiPhone X के लिए प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया 27 से शुरू , 3 NOV से मिलेगा
Tags
# Breaking
# Gadgets
Share This
About Kranti Kari Samvad
Gadgets
Location:
Gautam Nagar, Bhopal, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
No comments:
Post a Comment