25 को ही पता चलेगा हम क्या करेंगे :- करणी सेना - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, January 21, 2018

25 को ही पता चलेगा हम क्या करेंगे :- करणी सेना

गुड़गांव. फिल्म पद्मावत की 25 जनवरी को होने वाली रिलीज को लेकर करणी सेना ने फिर एक बार इशारों ही इशारों में धमकी दी है। यहां उसके मेंबर्स से सवाल किया गया कि अगर फिल्म को रिलीज किया जाता है तो वे क्या करेंगे? इस पर उन्होंने कहा, "इंतजार करो और देखो 25 को क्या होता है।" ये लोग यहां के थियेटर्स में फिल्म न दिखाए जाने की गुजारिश के साथ ज्ञापन देने पहुंचे थे।

डर-उम्मीद के बीच काउंटडाउन शुरू
 न्यूज एजेंसी के मुताबिक, फिल्म पद्मावत के विरोध में प्रदर्शन और धमकियों की वजह से संजय लीला भंसाली की मुश्किलें बढ़ी हैं। इसके बावजूद बाजार के जानकार, फिल्म का प्रदर्शन करने वाले और ऑडियंस इसे थियेटर्स में देखने को बेताब हैं।
 दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और ह
रियाणा में बैन कर दिया था। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इसे देशभर में दिखाए जाने का आदेश दिया था।

सिनेमा ओनर्स एंड एक्जिबिटर्स एसोसिएशन (COEA) के पूर्व अध्यक्ष और मेंबर नितिन धर ने न्यूज एजेंसी से कहा, "देश के कुछ हिस्सों में दिक्कतें हो सकती हैं। हमने एक्जिबिटर्स से गुजारिश की है और सलाह दी है कि वे अपनी प्रॉपर्टी और थियेटर्स में आने वाली ऑडियंस की हिफाजत के लिए पुलिस की मदद लें।"
 "हम उनके (प्रदर्शनकारियों) के कदम के बारे में नहीं जानते। इसलिए हमने एक्जिबिटर्स से कहा है कि अपने यहां माहौल को देखते हुए ही फिल्म रिलीज का फैसला करें।"

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages