पाक मीडिया का दावा, भारत में जमा कर रखा है काला धन नवाज शरीफ ने - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, May 8, 2018

पाक मीडिया का दावा, भारत में जमा कर रखा है काला धन नवाज शरीफ ने

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भारत में करोड़ों रुपये का काला धन जमा करने का आरोप लगा है। जिओ न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान के नैशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जिओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक नवाज शरीफ और अन्य ने भारत में कथित तौर पर 4.9 अरब डॉलर अवैध तौर पर जमा किए हैं।

जिओ न्यूज़ ने एनएबी की तरफ से जारी बयान के हवाले से बताया है कि ब्यूरो के चेयरमैन ने मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ल्ड बैंक के माइग्रेशन ऐंड रेमिटंस बुक 2016 में भी इस घटना का जिक्र है। हालांकि रिपोर्ट में इसके बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई है।
न्यूज़ रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि यह रकम भारत के वित्त मंत्रालय में जमा कराया है। इससे भारत का विदेशी मुद्रा भंडारण (फॉरन रिजर्व) बढ़ गया और पाकिस्तान को आर्थिक रूप से नुकसान झेलना पड़ा है।
आपको बता दे कि भ्रष्टाचार मामलों में फंसे नवाज शरीफ को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने उनके पद से बर्खास्त कर दिया था। पनामा पेपर समेत शरीफ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले दर्ज है। पिछले माह पाकिस्तान सु्प्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को इलेक्शन लड़ने के लिए भी अयोग्य करार दिया था। इस साल पाकिस्तान में आम चुनाव और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार नवाज शरीफ चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages