पीएम मोदी ने कर्नाटक में प्रचार शुरू किया तो सिद्दारमैया ने पूछे 'तगड़े सवाल' - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, May 1, 2018

पीएम मोदी ने कर्नाटक में प्रचार शुरू किया तो सिद्दारमैया ने पूछे 'तगड़े सवाल'

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव जीतने को लेकर अब सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। 1 मई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर्नाटक के रण में उतर चुके हैं। चामराजनगर में पीएम मोदी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की आंधी है। इसी बीच कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है और ट्वीट कर कई सवाल पूछे हैं। सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी सुना है आप हमारे कर्नाटक आ रहे हैं। हमारे राज्य में हम आपका स्वागत करते हैं। जब आप यहां होंगे तो हम कर्नाटक की जनता चाहेंगे कि आप इन मुद्दों पर अपनी बात रखें।

सिद्दारमैया ने ट्वीट कर कहा है कि आपने भ्रष्टाचार के आरोपी येदुरप्पा को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आप येदुरप्पा के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते हैं। ऐसा क्यों है साथ ही सिद्दारमैया ने पूछा है कि क्या येदुरप्पा अभी भी आपके मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं?

सीएम सिद्दारमैया ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि क्या जर्नादन रेड्डी आपकी रैलियों में शामिल होंगे? आपने रेड्डी बंधुओं और उनके 8 सहयोगियों को टिकट दिया है। इस दिखावे को बंद करें. कर्नाटक के लोगों के आंखों पर कमल नहीं चढ़ा है। सिद्दारमैया ने कहा है कि आपने रेप के आरोपियों और उन विधायकों को टिकट दिया जो विधानसभा में पॉर्न देखते पकड़े गए थे। यूपी के मुख्यमंत्री ने रेप के आरोपी विधायक को संरक्षण दिया, बावजूद इसके बीजेपी कर्नाटक में रेप पर राजनीति कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages