Burning Train : निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम AP एक्सप्रेस की 4 बोगियों में आग - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, May 21, 2018

Burning Train : निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम AP एक्सप्रेस की 4 बोगियों में आग

मध्य प्रदेश में ग्वालियर के पास एक ट्रेन में आग लग गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आंध्र प्रदेश एसी एक्सप्रेस के चार कोच आग की चपेट में आ गए हैं। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।


सोमवार को ग्वालियर के बिड़लानगर स्टेशन पर खड़ी आंध्र प्रदेश एसी एक्सप्रेस में अचानक से आग लग गई। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार एसी में हुई किसी गड़बड़ी की वजह से आग लग गई। पहले ट्रेन के दो कोच में आग लगी, जो बढ़कर 4 कोच में फैल गई। वक्त रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना फिलहाल नहीं है।

 खबरों के मुताबिक बोगी में जिन यात्रियों के सामान रखे थे वो जलकर खाक हो गए हैं। इस घटना के चलते दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर जिन डिब्बों में आग लगी थी उन्हें काटकर अलग कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages