Fitness challenge : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया फिटनेस चैलेंज - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, May 25, 2018

Fitness challenge : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया फिटनेस चैलेंज

भोपाल ।  मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा सोशल मीडिया पर शुरू किए गए एक फिटनेस कैंपेन “हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फिटनेस चैलेंज किया है। उन्होंने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर 01:27 मिनट का वीडियो पोस्ट किया।

खेलमंत्री यशोधरा के वीडियो में क्या है
इस वीडियो में खेलमंत्री कॉर्डियो, पूल डाउन, स्कॉट, और सूर्य नमस्कार करते हुए नजर आ रहीं हैं। इतना ही नहीं वे इस वीडियो में युवाअों को फिट रहने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं। इस पोस्ट में खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा को चुनौती दी है। इसके जवाब में अभिनव बिंद्रा ने एक्सरसाइज का एक फोटो पोस्ट किया है। अभी तक मुख्यमंत्री की ओर से कोई रिप्लाई नहीं आया है।

राज्यवर्धन ने ऑफिस में लगाए थे पुशअप्स
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ट्विटर पर मुहिम चला रहे हैं। उन्होंने 22 मई को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे अपने ऑफिस में पुशअप्स लगाते नजर आ रहे थे। वीडियो के साथ उन्होंने विराट, साइना नेहवाल और रितिक को चैलेंज किया था।

इस मुहिम का मकसद क्या है
राठौड़ ने 'हम फिट तो इंडिया फिट' हैशटैग से ट्विटर पर यह फिटनेस चैलेंज शुरू किया है। जिसके लिए उन्होंने सिनेमा और खेल जगत की कई हस्तियों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की थी।  राठौड़ एथेंस ओलिंपिक 2004 के रजत पदक विजेता और सेना में कर्नल रहे हैं।  राठौड़ की इस मुहिम को ट्विटर पर लोगों ने काफी सराहा है और अपने वीडियो और फोटो भी डाले हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages