IPL 2018 : डेविड वॉर्नर का यह रिकॉर्ड तोड़ कोहली यहां भी बने नंबर वन - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, May 15, 2018

IPL 2018 : डेविड वॉर्नर का यह रिकॉर्ड तोड़ कोहली यहां भी बने नंबर वन

नई दिल्ली। IPL 2018 के 48वें मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम मात्र 88 रनों पर ढेर हो गयी।जवाब में 89 रन का पीछा करने उतरी बेंगलोर की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 8.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान  विराट कोहली नाबाद 48 रन और पार्थिव पटेल ने नाबाद 40 रन बनाए।


होल्कर स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ 89 रन का पीछा करते हुए जैसे ही बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 34 रन पूरे किए तभी उन्होंने आइपीएल के इस सीजन में भी अपने 500 रन पूरे कर लिए। विराट कोहली ने पांचवीं बार यह कारनाम कर दिखया है इसके पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज था वॉर्नर ने चार बार आइपीएल में 500 रन का आंकड़ा पार किया था। अब इस मामले में कोहली No.1 हैं।

इस मैच में जीत के साथ ही बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आइपीएल के इस सीजन में भी 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया 5वीं बार एक सीजन में 500 रन पूरे किए। इसके पहले कोहली आइपीएल टूर्नामेंट में अबतक चार बार 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages