Mom to be : मीरा कपूर को हो रही है ये परेशानी प्रेग्नेंसी में - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, May 16, 2018

Mom to be : मीरा कपूर को हो रही है ये परेशानी प्रेग्नेंसी में

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर से पापा बनने वाले है. बहुत जल्द मीरा कपूर एक बार फिर से बच्चे को जन्म देने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मीरा ने कुछ समय पहले ही ये गुड न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की थी. इसके लिए शाहिद और मीरा ने बेटी मीशा की क्यूट तस्वीर साझा करते हुए बताया था कि वो बहुत जल्द बड़ी बहन बनने वाली हैं. अब उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए प्रेग्नेंसी में हो रही दिक्कत को जाहिर किया है.



इसी बारे में मीरा ने इंस्टा स्टोरी में बात की है. मीरा ने  लिखा है, "ये बहुत अजीब होता है जब आपकी जींस आपको फिट नहीं आती लेकिन आपकी मैटरनिटी जींस बहुत बड़ी होती है." आपको बता दें कि हाल ही में मीरा और शाहिद कपूर सोनम की रिसेप्शन में स्पॉट हुए थे. इस दौरान मीरा ने सफेद रंग की ढीले ड्रेस पहनी थी 

स्टार वाइफ होने के कारण मीरा की घर से बाहर निकलते ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. ऐसे में मीरा भी अपने लुक्स को लेकर काफी गंभीर रहती हैं. मीरा फिर से प्रेग्नेंट हुई हैं ऐसे में अब उनका बेबी बंप भी नजर आने लगा हैं. मीरा की ये दुविधा इसी को लेकर है. दरअसल, मीरा के बेबी बंप के कारण उनके कपड़े अब उन्हें फिट नहीं हो रहे हैं. इसके कारण अब उन्हें ढीले कपड़े पहनने पड़ रहे हैं.

शाहिद और मीरा की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी. इसे साल भर बाद 26 अगस्त 2016 को इनकी बेटी मीशा का जन्म हुआ था. मीरा अभी डेढ़ साल ही है और बहुत जल्द बड़ी बहन बनने वाली है. अक्सर ही शाहिद कपूर पूरे परिवार के साथ डिनर और स्टार पार्टीज में स्पॉट होते रहते हैं. इस कपल को फैंस काफी पसंद करते हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages