Mystery continues : सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में शशि थरूर की भूमिका संदिग्ध - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, May 14, 2018

Mystery continues : सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में शशि थरूर की भूमिका संदिग्ध

नई दिल्ली। बहुचर्चित सुनंदा पुष्कर मौत मामले में सवा चार साल बाद विशेष जांच दल (एसआइटी) ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में सुनंदा के पति व पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की भूमिका को संदिग्ध माना है। तकरीबन 4 साल बाद दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर मामले में कोर्ट में 3000 पेज की चार्जशीट पेश की है।


चार्जशीट में आईपीसी की धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाना और वैवाहिक जीवन में प्रताडित करने के की बात कही गई है। पुलिस ने पूरे मामले में शशि थरूर को संदिग्ध आरोपी माना है। अब कोर्ट 24 मई को चार्जशीट को संज्ञान लेगा। 

बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में दिल्ली पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक हफ्ते की मोहलत मांगी थी। वहीं, दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी चुप्पी साधे हुए थे। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्‍‌नी सुनंदा पुष्कर का शव दिल्ली के होटल लीला से बरामद किया गया था। सुनंदा का शव कमरे के बिस्तर पर मिला था। सुनंदा और शशि थरूर की शादी 2010 में ही हुई थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages