नई दिल्ली । झारखंड के देवघर में एम्स बनेगा। इस पर1103 करोड़ रुपये लागत आएगी। एम्स में 750 बेड के अस्पताल के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज भी होगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है।
देवघर में एम्स बनने से न सिर्फ झारखंड के लोगों को लाभ मिलेगा बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। अभी तक गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए झारखंड के लोगों को दिल्ली का सफर तय करना पड़ता था। देवघर में एम्स के निर्माण से लोगों को स्थानीय स्तर पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। यह एम्स बनने से नई दिल्ली स्थित एम्स पर दबाव कम हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment