P:olitics : अमित शाह की 15 मिस्ड कॉल देखकर छूटे पसीने - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 12, 2018

P:olitics : अमित शाह की 15 मिस्ड कॉल देखकर छूटे पसीने

जम्मू। जम्मू कश्मीर में भाजपा समर्थित पीडीपी सरकार में हाल ही कुछ बड़े बदलाव किए हैं। यह बदलाव भाजपा के खेमे में हुए थे। कठुआ रेप के केस के बाद आलोचनाओं की शिकार रही भाजपा के उप मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों ने अपने-अपने इस्तीफे सौंप दिए थे। बीजेपी हाईकमान ने निर्मल सिंह को हटाकर विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता को राज्य का नया डिप्टी सीएम बनाया है। लेकिन उनके डिप्टी सीएम बनने की कहानी बहुत ही दिलचस्प है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कविंद्र गुप्ता को डिप्टी सीएम बनाने की सूचना देने के लिए 15 बार कॉल किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठा पाए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के पंद्रह मिस्ड कॉल देखने के बाद वह घबरा गए शुक्रवार को जम्मू के केएल सहगल हॉल में एक कार्यक्रम के दौरान कविंद्र गुप्ता ने घटना लोगों को बताई। उन्होंने बताया कि, वे राष्ट्रीय अध्यक्ष के पंद्रह मिस्ड कॉल देखने के बाद वह घबरा गए। ऐसे में उन्होंने जब कॉल लगाई तो किसी ने पूछा कि आप फोन क्यों नहीं उठा रहे हो, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आपसे बात करना चाहते हैं। कविंद्र ने बताया कि अमित शाह ने उन्हें सूचना दी कि आपको उपमुख्यमंत्री की अहम जिम्मेदारी दी जा रही है, यह कहकर उन्होंने फोन काट दिया। मिस कॉल देखकर शायद कविंद्र गुप्ता को भी इस बात का एहसास नहीं होगा कि, उन्हें फोन पर ऐसी सूचना दी जाएगी जिससे उनका राजनीतिक कैरियर ही बदल जाएगा।

इस लिए उठा पाए अमित शाह की कॉल कविंद्र गुप्ता ने बताया कि वह अमित शाह का फोन इसलिए नहीं उठा पाए क्योंकि उनका फोन डिस्चार्ज हो गया था। फोन चार्जिग पर लगा हुआ था। जिस कारण से वह फोन नहीं उठा पाए। कविंद्र ने बताया कि उन्हें फोन पर डिप्टी सीएम बनाए जाने की सूचना पर यकीन नहीं हुआ और ना ही उन्हें यह बता चला कि उनसे अभी किसने बात की थी। बात की पुष्टि करने के लिए उन्होंने फिर से फोन लगाया तो जवाब आया कि मैं अमित शाह बोल रहा हूं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages