आमिर खान को ऑफर हुई थी संजय दत्त की बायोपिक, इस वजह से किया Reject - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, May 25, 2018

आमिर खान को ऑफर हुई थी संजय दत्त की बायोपिक, इस वजह से किया Reject

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की आगामी फिल्म 'संजू' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया गया. रणबीर कपूर ने संजय दत्त के किरदार को इसमें इतनी शिद्दत के साथ निभाया है कि टीजर के कई हिस्सों में रणबीर हू-ब-हू संजय दत्त की तरह लगे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि संजय दत्त का कैरेक्टर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (53) प्ले करना चाहते थे. हाल ही में आमिर ने कहा कि उन्हें संजय दत्त की बायोपिक में सुनील दत्त की भूमिका निभाने की पेशकश की गई थी, लेकिन वह लीड कैरेक्टर प्ले करना चाहते थे जिसके लिए पहले ही रणबीर कपूर को ले लिया गया था.


आमिर को पहले सुनील दत्त का किरदार ऑफर हुआ था, जो कि अब परेश रावल निभा रहे हैं. आमिर कहा कि वह सुनील दत्त से मिले थे और वह उन्हें गरिमामय और सम्मानित व्यक्ति के रूप में याद करते हैं. पुराने दिनों को याद करते हुए अभिनेता ने कहा, "वह मुझे टेलीग्राम पर दिवाली, ईद, जन्मदिन और बधाई संदेश भेजते थे. ये तीन-चार शब्द के संदेश होते थे जैसे कि बधाई, बहुत अच्छा काम किया."


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages