झारखंड कांग्रेस प्रमुख रामेश्वर उरांव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी राज्य में अयोध्या राम मंदिर के मुद्दे को उठाकर सरकारी नाकामी से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है. - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, November 24, 2019

झारखंड कांग्रेस प्रमुख रामेश्वर उरांव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी राज्य में अयोध्या राम मंदिर के मुद्दे को उठाकर सरकारी नाकामी से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है.

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस प्रमुख रामेश्वर उरांव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी राज्य में अयोध्या राम मंदिर के मुद्दे को उठाकर सरकारी नाकामी से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है. बता दें कि बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने यहां एक चुनावी रैली में अयोध्या का मामला उठाया था. इसी के बाद झारखंड कांग्रेस प्रमुख ने यह बयान दिया है. अमित शाह ने कांग्रेस पर सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया था. रामेश्वर उरांव ने यह भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी स्थानीय मुद्दों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है.नौकरशाही से राजनीति में आए उरांव को अगस्त महीने में झारखंड कांग्रेस प्रमुख बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में अब गुटबाजी में कमी आई है और चुनाव के बाद राज्य इकाई के पदों को पुनगर्ठित किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘ पार्टी में गुटबाजी थी जो बाधाएं पैदा कर रही थी लेकिन ऐसे गुट जो बाधा डाल रहे थे, वह पार्टी से जा चुके हैं. डॉक्टर अजय कुमार, सुखदेव भगत और प्रदीप कुमार बालमुचु जा चुके हैं.’’ उरांव ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) दल मिलकर मुख्यमंत्री रघुबर दास नीत बीजेपी सरकार को रोकने की ‘ईमानदार कोशिश’ कर रहे हैं.


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages