दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस नेता शोएब इकबाल AAP में शामिल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, January 10, 2020

दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस नेता शोएब इकबाल AAP में शामिल

नई दिल्ली: आज कांग्रेस नेता शोएब इकबाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.  दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले दलबदल का खेल शुरू हो गया है इकबाल दिल्ली की मटियाला महल विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहे हैं. उन्होंने 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ज्वाइन की थी. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोएब इकबाल को पार्टी में शामिल किया. शोएब इकबाल दिल्ली की मटियाला महल विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहे हैं. शोएब इकबाल अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़कर पांच बार दिल्ली विधानसभा पहुंचे थे. शोएब इकबाल का कहना है कि बीजेपी से लड़ने के लिए और सेक्युलर वोटों का डिवीजन रोकने के लिए उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए शोएब इकबाल ने कहा "हमने सोचा सेक्युलर वोटों का डिवीजन ना हो पाए और आम आदमी पार्टी को एक ताकत मिलनी चाहिए. हमारे जाने से उसको ताकत मिलती है तो हम आम आदमी पार्टी को जिताने का काम करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के सामने अगर किसी का मुकाबला है तो वह है आम आदमी पार्टी. तो उसको और मजबूत करने के लिए मैंने यह काम किया है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages