अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, January 4, 2020

अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में नरमी का दिन रहा, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में 162 अंकों की गिरावट हुई वहीं निफ्टी 12226.65 के आंकड़ों पर बंद हुआ. अमेरिकी हमले में ईरानी जनरल के मारे जाने के बाद वैश्विक शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत से ही गिरावट का रुख रहा. इस हमले के बाद टकराव की आशंका बढ़ गई है. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 4.4 प्रतिशत बढ़कर 69.16 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 4.3 प्रतिशत बढ़कर 63.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 109.28 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 41,517.36 अंक पर आ गया. इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 39.10 अंक यानी 0.32 प्रतिशत घटकर 12,243.10 अंक पर आ गया.सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा गिरावट 1.62 प्रतिशत तक की गिरावट रही. टाटा स्टील , एचडीएफसी बैंक , महिंद्रा एंड महिंद्रा , हिंदुस्तान यूनिलीवर , इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर भी गिरे. दूसरी ओर , ओएनजीसी में सबसे ज्यादा 2.77 प्रतिशत तक की तेजी आई. टीसीएस , इंफोसिस , एचसीएल टेक , टेक महिंद्रा , सन फार्मा और हीरो मोटोकॉर्प बढ़त में रहे. शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 688.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 63.95 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध लिवाल रहे.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages