नई दिल्ली: India vs Australia ODI Series: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और वर्ष 2011 की वर्ल्डकप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि जहां तक सीमित ओवरों के क्रिकेट की बात है तो स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की तुलना में विराट कोहली (Virat Kohli) कहीं अधिक बेहतर बल्लेबाज हैं. गौरतलब है कि कोहली ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में 43 शतक की मदद से 11000 से अधिक रन बनाए हैं जबकि स्मिथ आठ शतक के साथ अब तक 4000 रन के करीब ही पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच से पूर्व गंभीर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, ‘सीमित ओवरों के क्रिकेट में स्टीव स्मिथ की तुलना में विराट कोहली कहीं अधिक बेहतर हैं. दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है. मैं सीमित ओवरों के क्रिकेट में कोहली की स्मिथ से तुलना नहीं करूंगा. मैं असल में देखना चाहता हूं कि स्मिथ किस क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं.'भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाना है. गंभीर ने यह भी कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वर्ल्डकप 2019 के अंतर्गत न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखकर गलती की थी.
Post Top Ad
Monday, January 13, 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
No comments:
Post a Comment