सियान दिवस कार्यक्रम में वद्धजनों को किया गया वाकिंग स्टिक का वितरण
बलरामपुर: गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ जिला स्वास्थ्य समिति बलरामपुर द्वारा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर के मार्गदर्शन में गैर संचारी रोग नियंत्रण एवं निदान पखवाड़ा कार्यक्रम जिले के 68 हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर में 15 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक 06 चरण में आयोजित की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री ज्ञानेश चैबे ने बताया है कि गैर संचारी रोग के कारण मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी हो रही हैए जिस पर नियंत्रण तथा रोग के रोगथाम एवं उपचार के लिए पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 30 वर्ष या उससे अधिक के पुरूष.महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार निःशुल्क किया जाएगा। जिसमें मधुमेह जांचए उच्च रक्तचापए मुख का कैंसरए कान की जांचए स्तन कैंसरए महिलाओं में होने वाले बच्चेदानी के मुंह का कैंसर आदि की जांच की जाएगी।
पखवाड़े में प्रथम दिवस 15 फरवरी को स्वस्थ सियान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 60 वर्ष से अधिक वृद्धजनों का स्वास्थ्य संबंधी सम्पूर्ण जांचए रक्तचापए मधुमेहए मुख कैंसर आदि का जांच किया गया। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् बसंत सिंहए जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री नेत्रप्रकाश सोर द्वारा वृद्धजनों को वाकिंग स्टिक का वितरण किया गया। इसी प्रकार पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम के तहत् 18 फरवरी को प्यारी बिटिया दिवसए 20 फरवरी को निरोगी दिव्यांग दिवसए 24 फरवरी को स्वस्थ संगवारी दिवसए 27 फरवरी को सुरक्षा सुत्र दिवस तथा पखवाड़े के अंतिम दिवस 29 फरवरी 2020 को किसान मितान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment