राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकाली गई मतदाता पर्ची भी पहचान पत्र के रूप में मान्य - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, February 2, 2020

राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकाली गई मतदाता पर्ची भी पहचान पत्र के रूप में मान्य

आयोग की वेबसाइट www-cgsec-gov-in से इसे निकालना बहुत आसान

 राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www-cgsec-gov-in से ऑनलाइन निकाली गई मतदाता पर्ची को भी आयोग ने मतदान के लिए पहचान पत्र के रूप में मान्यता दी है। मतदाता पर्ची का प्रिंट-आउट आयोग की वेबसाइट से बहुत सरलता से निकाल सकते हैं।
इस तरह निकालें मतदाता पर्ची
      आयोग की वेबसाइट www-cgsec-gov-in के मुखपृष्ठ (Homepage) पर दांयी ओर मतदाता पर्ची निकालें’ लिखा हुआ आइकॉन बना हुआ है। इस पर अंग्रेजी में न्यू ¼New½ लिखा टैग भी लगा हुआ है। इस पर क्लिक करने पर मतदाता के जिलाजनपदग्राम पंचायतग्राम और नाम की जानकारी भरने के लिए पेज खुलता है। मतदाता द्वारा स्वयं से संबंधित इन जानकारियों और नाम के पहले चार अक्षर टाइप कर सर्च’ ¼Search½ पर क्लिक करने से यह उस गांव में दर्ज एक जैसे नाम वाले मतदाताओं की सूची दिखाता है। सूची में सभी लोगों के नाम के आगे पिता या पति का नामवार्ड क्रमांकआयुलिंगघर क्रमांक और एपिक नंबर भी प्रदर्शित रहता है। मतदाता अपने नाम के आगे दाहिनी ओर बने विव’ ¼View½ लिखे बॉक्स पर क्लिक कर मतदाता पर्ची को देखकर उसका प्रिंट ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages