आदिवासियों का हित संरक्षित करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल - KRANTIKARI SAMVAD

Post Top Ad

Saturday, April 15, 2023

demo-image

आदिवासियों का हित संरक्षित करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

1681473937_998fe0f112d936222c42

विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजाति भुंजिया व कमार समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की


1681473896_d9db0d09e3743e2628a5

1681473916_d37c26be9db9beea0997

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास परिसर में गरियाबंद, महासमुंद और धमतरी जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति भुंजिया और कमार समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों के हितों का संरक्षण राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। राज्य सरकार ने पिछले 4 सालों में अनुसूचित जनजाति के हितों में अनेक फैसले लिए हैं।

मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, समाज के प्रतिनिधि श्री नवतू राम, श्री गुंजलाल कमार उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सीधी भर्ती के संबंध में युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages