मुख्यमंत्री ने दी कबीर आश्रमों में विभिन्न कार्यो के लिए 40 लाख रूपये की मंजूरी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 20, 2023

मुख्यमंत्री ने दी कबीर आश्रमों में विभिन्न कार्यो के लिए 40 लाख रूपये की मंजूरी

 



कबीर विश्व शांति मिशन ने जताया मुख्यमंत्री का अभार

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले के कबीर समाज को विभिन्न कार्यो के लिए 40 लाख रूपए की मंजूरी दी हैं। कबीर विश्व शांति मिशन ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति अभार जताया हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यह मंजूरी विगत 17 मई को धमतरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट- मुलाकात कार्याक्रम में विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रमुखो से चर्चा के दौरान दी।
गौरतलब हैं कि कबीर समाज द्वारा हुए कबीर संस्थान धमतरी और देवपुर वाचनालय में फर्नीचर स्ट्रक्चर एवं साहित्य, कबीर संस्थान धमतरी के सौंदर्यीकरण भवन विस्तार एवं स्वागत गेट, कबीर आश्रम सेंचुवा में सत्संग शेड निर्माण, कबीर आश्रम कलारतराई संत निवास भवन और कबीर आश्रम सेमरा में भवन निर्माण एवं शौचालय निर्माण के लिए कुल 40 लाख रूपये की मांग की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages